Ind vs aus fast test: यशस्वी जयसवाल का शानदार शतक भारत 404 रन की मज़बूत बढ़त

Ind vs aus fast test यशस्वी जयसवाल का शानदार शतक भारत में मजबूत बढ़त बनाई भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारत में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल रोमांचक रहा भारत ने पहली बार में खराब प्रदर्शन के बाद गेंदबाजो की बदौलत वापसी की 


Ind vs aus fast test: यशस्वी जयसवाल का शानदार शतक भारत 404 रन की मज़बूत बढ़त

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था पहली पारी में भारतीय टीम महज 150 पर सीमट गई जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर आउट कर 46 रनों की बढ़त हासिल की ले थी 

   दूसरी पारी का भारत का प्रदर्शन

भारत ने तीसरे दिन का खेल में अभी तक 350/5 पर और 404 रन की लीड के साथ है एक मजबूत एस्थिति में इस वक्त

यशस्वी जयसवाल ने अपने 150 रन भी पूरे किए और 161 रन बनाने के बाद मिशेल मार्क्स की गेंद पे आउट हो गए  


 केएल राहुल का योगदान

केयल राहुल ने 176 गेंद पर 77 रन बनाए और मिशेल स्टॉक ने राहुल को विकेट के पीछे कैच आउट करा दिया

   यशस्वी जयसवाल का रिकॉर्ड प्रदर्शन

यशस्वी जायसवाल ने 293 गेंद में 161 रन बनाकर टेस्ट शतक जड़ा 23 साल की उम्र से पहले एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले में यशस्वी शामिल हुए चार सतक (2024) सुनील गावस्कर (1971) विनोद कांबली(1993) और रवि शास्त्री (1984) के साथ बराबरी की 
  
  

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर 

यशस्वी जयसवाल के शतक से पहले केएल राहुल का 2014-15 में एनसीसी में शतक बनाया था




  युवा खिलाड़ियों के ऐतिहासिक शतक


23 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाली भारतीय खिलाड़ी

 सचिन तेंदुलकर- 8
 रवि शास्त्री-5
सुनील गावस्कर-4
विनोद कांबली -4
यशस्वी जयसवाल-4




भारत में पहली पारी में मुश्किल हालात के बावजूद मजबूत वापसी की और दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के शतक की बदौलत मैच में पकड़ बना दी तीसरी दिन के खेल में अभी तक भारत 404 रनों की बढ़त के साथ जीत की ओर बढ़ रहा है




No comments

Powered by Blogger.