Business news गुरुग्राम में एम्मार का लग्जरी प्रोजेक्ट अमारिस से 1000 करोड़ बढ़ा निवेश

Business news एम्मार इंडिया ने गुरुग्राम के सेक्टर 62 में अपने नए लक्जरी रेजिदेशीय प्रॉजेक्ट अमारिस की घोषणा की है यह प्रोजेक्ट 6.1 एकड़ में फैला होगा और इसमें 1000 करोड रुपए का निवेश किया जाएगा


Business news गुरुग्राम में एम्मार का लग्जरी प्रोजेक्ट अमारिस से 1000 करोड़ बढ़ा निवेश

भारतीय रियल एस्टेट बाजार में तेजी से बढ़ती लग्जरी हाउस सिंग की मांग को देखते हुए अंपायर इंडिया ने गुड़गांव के सेक्टर 62 में अपनी नई लग्जरी रिजर्वेशन प्रोजेक्ट अमरिस की घोषणा की है कंपनी ने इस प्रोजेक्ट में 1000 करोड रुपए का निवेश करने का फैसला किया है 


अमारिस की खासियत 

यह प्रोजेक्ट 6.1 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा और इसमें 34 मंजिला चार टावर होंगे 1.5 मिलियन वर्कशीट निर्मित क्षेत्र वाले इस प्रोजेक्ट में दो फ के तीन बीएचके 4 बीएचके और 4 बीएचके प्लस फ्लैट उपलब्ध होंगे जिनकी कीमत 3.5 करोड़ से 6 करोड रुपए के बीच होगी 




निवेश और राजस्व योजना 

अंपायर इंडिया ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 1000 करोड रुपए के निवेश के साथ तैयार किया जाएगा और इसे 2500 करोड रुपए का राजस्व अर्जित करने की योजना है निर्माण कार्य पर 850 - 900 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे 




  

ग्राहकों के लिए नई पहल

कंपनी ने ग्राहकों के लिए माय अंपायर इंडिया एप लांच किया है जहां इच्छुक ग्राहक 15 से 18 नवंबर तक इओआई जमा कर सकते हैं यूनिट आउटर लॉटरी सिस्टम के जरिए किया जाएगा और यह प्रक्रिया सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम की जाएगी 






  

समाप्ति और भविष्य की योजना

यह प्रोजेक्ट अगले 5 वर्षों में पूरा होने की उम्मीद है एमआर इंडिया का यह कदम भारतीय रियल एस्टेट बाजारों में लग्जरी हाउस की बढ़ती मांग को पूरा करने और इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है 




No comments

Powered by Blogger.